Recognized by UGC - Under 2 (f) And Under 12 (B)

Loknayak Bapuji Aney Mahila Mahavidyalaya, Yavatmal

लोकनायक बापूजी अणे महिला महाविद्यालय, यवतमाळ.

Accredited with "B" Grade by NAAC (2019).

(Affiliated To Sant Gadge Baba Amravati University)

Padmavibhushan Loknayak Bapuji Aney Alias Madhav Shrihari Aney

Home >> Departments >> Language >> Hindi

Hindi Department

एज्युकेशन सोसायटी, यवतमाल यह सुविख्यात संस्था है। जिसकी स्थापना महान स्वतंत्रता सेनानी पद्मविभूषण लोकनायक बापूजी अणे जी ने २१ मई १९६५ को शि शैक्षिक,सामाजिक और मानवतावादी विचारों की पूर्ति के लिए की थी। जिसे मूर्त्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित विभिन्न उपक्रमों में से एक महिला महाविद्यालय की स्थापना करना था। अतः सन् १९७१ में लोकनायक बापूजी अणे महिला महाविद्यालय, यवतमाळ की शुरुआत हुई। जहां प्रारंभ में हिंदी विभाग नहीं था किन्तु भूतपूर्व प्राचार्य शंकरलाल कोठारी ने हिंदी तथा उर्दू भाषी छात्राओं की उच्च शिक्षा की पूर्ति के उद्देश्य से सन् १९८३ हिंदी तथा उर्दू विभाग की स्थापना की। इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति का सार्थक प्रयास हिंदी विभाग के द्वारा विगत ४० वर्षों से निरंतर किया जा रहा है। इन उद्देश्यों को प्राप्त करने की दृष्टि से कर्मों का आयोजन हिंदी विभाग के द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है जिनमें है प्रमुखत: १) भित्ति पत्रक स्पर्धा, ३) वक्तृत्व स्पर्धा २)निबंध स्पर्धा और ४) प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता स्पर्धाओं के लिए पूरक ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न उपक्रमों का आयोजन किया जाता है। साथ ही प्रतिवर्ष विभिन्न स्थलों पर शैक्षिक यात्रा का आयोजन भी विगत 7 सालों से हिंदी विभाग की ओर से किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त छात्राओं के सर्वांगीण विकास और स्वयंपूर्ण अध्ययन के उद्देश्य से Question Bank, E-Content और YouTube video का निर्माण किया गया है।

Comming Soon ...

Please visit again later

John

Dr. Gajale Santoshkumar Gundappa

Assistant Professor

Head of Department


26 July, 2007
M.A, B.Ed, NET, Ph.D
santoshgajale07@rediffmail.com
9766558619
Copyright © 2021 Loknayak Bapuji Aney Mahila Mahavidyalaya, Yavatmal.